UPTET 2017- टीईटी -2017 की परीक्षा में पूछे गए विवादास्पद प्रश्नों और गलत विकल्पों पर जाँची गयी OMR शीट को लेकर दाखिल याचिका की सुनवाई के सार

*कोर्ट अपडेट*:-
📌📌📌📌📌📌📌📌📌📌
*मित्रों, आज दिनांक - 12 फरवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट में, टीईटी -2017 की परीक्षा में पूछे गए विवादास्पद प्रश्नों और गलत विकल्पों पर जाँची गयी OMR शीट को लेकर दाखिल की गई, सूफिया हाशमी व अन्य की
याचिका पर सुनवाई व बहस कोर्ट नं0-18 में फ्रेश केस के रूप में क्रमांक-6 पर जज श्री महेश चन्द त्रिपाठी जी की सिंगल बेंच में प्रात : लगभग 10:30 बजे होगी" इसी केस के साथ सप्लिमेंटरी लिस्ट में इसी मुद्दे को लेकर योजित,पूनम सिंह व अन्य द्वारा दाखिल याचिका पर भी सुनवाई होगी,जिसमें अनुभवी अधिवक्ता अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी और अनिल सिंह बिशेन बहस करेगें, ईश्वर से दुआ करें कि सब कुछ आज अच्छा हो जाय और एक बार टेट-2017 की OMR शीट को पुनः मूल्यांकन करके सभी टेट-2017 पास होने वाले अभ्यर्थियों को 68500/- विज्ञापित सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में बैठने हेतु अंतिम रूप से राहत देने वाला आदेश हो जाय*                                   
उक्त जानकारी के साथ
*जय महाकाल*
प्रदीप पाल
जनपद - इलाहाबाद
sponsored links: