Breaking Posts

Top Post Ad

बीटीसी पास लोगों की विभिन्न चिंताएं और उनका justifiable समाधान (भाग 3) - AG​​

*बीटीसी पास लोगों की विभिन्न चिंताएं और उनका justifiable समाधान (भाग 3) - AG​​*
1) पिछली पोस्ट में हमने 68500 के लिए क्या किया जा सकता है इस बारे में बात रखी थी, Gist यही था कि 68500 GO संशोधित कराना बहुत आवश्यक है, ओएमआर और MCQ के लिए अभी प्रोटेस्ट करना सही है बाद में फेल होने पर चिड़िया के खेत चुगने की बात तो दूर है बल्कि जमीन ही बंजर हो चुकी होगी।

2) *अब बात करते हैं 12460(12001) की। इस भर्ती में यदि मान भी लिया जाए(पर्सनली हमें तो लगता नहीं) कि 2013 के लिए डिवीज़न निर्धारण सरकार करलेगी तो भी पिछली पोस्ट भाग 1 में हमने बताया था कि 12460 क्यो रद्द होगी। अब 12460 के चयनितों को 12460 से उम्मीदें छोड़ देनी चाहिएं क्योंकि उम्मीदे टूटेंगी तो दुख होगा और सरकार पर दबाव बनाना चाहिए कि 12460 का पुराना GO रद्द करदे और 21st अम्मेण्डमेंट के बाद नया GO जारी करें। इस बात से कई चयनित विचलित हो सकते हैं पर यही सत्य और समाधान है नहीं तो सरकार 68500 और 12460 का go रद्द करके 80501 भर्ती का GO 21ST अम्मेण्डमेंट पब्लिश करने के बाद जारी कर सकती है। इससे नुकसान है।*
.
.
3) नुकसान यह कि 12001 और 68500 अलग अलग आती हैं तो आपको 2 opportunity मिलेंगी। मतलब आप 2 एग्जाम दे पाएंगे जिससे सिलेक्शन की प्रोबेबिलिटी थोड़ी बढ़ जाएगी। जबकि 80501 की एक भर्ती से नुकसान ये रहेगा कि एक एग्जाम ही दे पाएंगे जिसकी परफॉर्मेंस बेकार रही वो गया, 2 बार मे कमसेकम दो चांस तो मिलेंगे। इसलिए 12460 के GO को रद्द करवाकर 21ST अम्मेण्डमेंट के प्रावधानों से 12001 भर्ती की अनुमति प्रदान करने के GO की मांग तेज करनी होगी इसके अलावा कोई भी मांग व्यर्थ जाएगी। किसी किसी को बहुत चुभेगी पर हमारे अनुसार यही सही और बेस्ट स्टेप होगा।
.
.
*4) इसके अलावा 2014, 2015 और 2016 batch और इनके साथ साथ 15000 और 16448 भर्ती से प्रशिक्षण जनपद आवेदन बाध्यता के चलते बाहर होने वालों को कोर्ट में 15000, 16448 भर्ती के प्रशिक्षण जनपद आवेदन बाध्यता के विरुद्ध चल रहे केस को लेकर लामबंद हो जाना चाहिए क्योंकि आपको एक गोल्डन चांस मिल रहा है 31448 नए पदों का। इन भर्ती को रद्द करवाने का ध्येय बना लीजिए। especially 2015, 2016 और आगे आने वाले बैचेस को इस मे बढ़ चढ़ कर इंटरेस्ट लेना चाहिए क्योंकि केवल बीटीसी/डीएलएड करने से नौकरी नहीं मिलेगी उसके लिए रिक्त पद भी होने चाहिए आप अभी से जागरूक रहेंगे तो यह 31448 पदों का इंसेंटिव आपको मिल जाएगा वरना आपके लिए भी ताने प्रतीक्षा कर रहे हैं। क्योंकि समाज मे एक मिथक प्रचलित है, बीटीसी मतलब सरकारी नौकरी। जबकि इस कथन में कितनी सत्यता है ये अपने सीनियर बैचेस से पूछ लीजियेगा आपका वास्तविकता से साक्षात्कार करवा देंगे।*
.
.
5) टेट 2017 का जहां तक प्रश्न है उसमें जिन प्रश्नों में विवाद है (more than one correct option + incorrect question + no correct answer or option) या जो आउट ऑफ सिलेबस हैं उन प्रश्नों को एलिमिनेट करवाना(delete without awarding any mark) ही न्यायोचित होगा, क्योंकि सभी को उन प्रश्नों के लिए bonus मार्क्स अवार्ड करना एक भारी गलती रहेगी।
.
.
6) *बिकॉज़ ये एक एलिजिबिलिटी टेस्ट है जिसमें पासिंग कटऑफ पहले से ही निर्धारित है और सबको मार्क्स अवार्ड करने से जिन लोगों ने उनका गलत उत्तर दिया था उनको भी मार्क्स मिल जाएंगे और वो पास हो जाएंगे जो कि गलत होगा। जिन प्रश्नों के options में एक सही विकल्प है लेकिन ERA(PNP) की आंसर की में कोई और आंसर दिया गया है ऐसे प्रश्नों के लिए नई आंसर की से सभी की(जो याची नहीं हैं उनकी भी) टेट मार्कशीट का REVALUATION ही सही स्टेप रहेगा। अन्यथा इतनी किरकिरी को देखते हुए हो सकता है PNP TET 2017 को दोबारा कराले इसलिए प्रश्नों का एक्सक्लूशन करके नई आंसर की से REVALUATION करवाना ही सही रहेगा।*
.
.
7) जितने QUESTIONS फाइनली बचे उनका 60% और 55%(ओबीसी/एससी) लेके उनको पास घोषित किया जाये क्योंकि यूपी टेट केवल यूपी में मान्य है तो इस टेट 2017 के लिए एक एक्सेप्शन डाल दिया जाए और मार्क्स के साथ प्रमाण पत्र में प्राप्त प्रतिशत भी अंकित कर दी जाए। इसके लिए 68500 के आवेदकों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि यदि सभी को मार्क्स अवार्ड होते हैं तो टेट 2017 को पास करने वालो की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ जाएगी और जो वास्तविकता में टेट में फेल होंगे वो भी Award marks to all scheme के कारण पास हो जाएंगे जिससे कम्पटीशन बढ़ जाएगा वो भी उनके साथ जो टेट फेल होते। tet 2017 दोबारा कराने से भर्ती में डिले होगा और ध्यान रखिये एक दिन डिले का मतलब आपका डेली का लगभग 1400₹ का नुकसान।
.
.
~AG
.
.
PS:- सच्चाई यही है जो हमने इन तीनो भागों में लिखी है बाकि बिल्ली को देखकर कबूतर अपनी आंखें बंद करके सोचता है कि बिल्ली गायब हो गयी और वो सेफ है, आप भी कबूतर बने रहिये कोई नहीं। पर ऐसे कबूतर हमारे लिए कबूतर नहीं बल्कि उल्लू हैं।
~AG
sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Facebook