बीटीसी पास लोगों की विभिन्न चिंताएं और उनका justifiable समाधान (भाग 2) - AG​

*बीटीसी पास लोगों की विभिन्न चिंताएं और उनका justifiable समाधान (भाग 2) - AG​*
1) पिछली पोस्ट(भाग - 1) में हमने समस्याएं और चिंताएं डिसकस की थीं, इस पोस्ट में हम समाधान बताएंगे।
*2) 68500 प्रशिक्षण जनपद आवेदन बाध्यता -*

.
*09 जनवरी 2018 को जारी शासनादेश में 68500 भर्ती को 1981 नियमावली यथा संशोधित 2017 में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार भर्ती की प्रक्रिया प्रारम्भ करने की अनुमति प्रदान की गई थी। यही भर्ती का शासनादेश है। नोटिफकेशन आना बाकि है। यानी 21वें संशोधन का लाभ आज इस पोस्ट को लिखते समय 68500 भर्ती में नहीं है। यानी एग्जाम में पास होने वाले btcian को नोटिफिकेशन आने पर अपने प्रशिक्षण जनपद से ही आवेदन करना होगा। यदि सरकार नोटिफिकेशन में बोलती है कि आप किसी भी जनपद से अप्लाई कर सकते हैं तो वो कोर्ट में फंस जाएगी क्योंकि GO जारी करते समय 20TH अम्मेण्डमेंट पावर में था।*
.
3) इससे बचने के लिए हमको सरकार पर दबाव बनाना होगा कि वो 68500 के GO का उतना हिस्सा संशोधित करदे जिसमें नियमावली की बात हो, इस सम्बंध में एक ज्ञापन का ड्राफ्ट जल्द पोस्ट करेंगे। क्योंकि यदि ऐसा नहीं किया जाता तो 68500 भर्ती में प्रशिक्षण जनपद में ही आवेदन लिए जाएंगे जो कोर्ट में चैलेंज होंगे।.
.
.
4) *इसके अलावा परीक्षा को मल्टीपल चॉइस कराने का भी दबाव सरकार पर बनाना होगा अभी नहीं जागे तो एग्जाम में फेल होने के बाद आपके पास कुछ नहीं बचेगा और जिस तरह अब टेट 2017 वाले जी जान लगा रहे हैं उसी तरह आप भी उस समय कुछ भी करने को तैयार रहेंगे लेकिन नतीजा शून्य रहेगा क्योंकि धनंजय मलिक सुप्रीम कोर्ट का केस आप पर अप्लाई हो जाएगा कि एग्जाम में शामिल होने से पहले आपने आपत्ति दर्ज नहीं की तो अब आपका लोकस ही नहीं बनता।*
.
.
5) अब आप ये कहेंगे कि हमें इस मुद्दे को कोर्ट में रखना चाहिए यहां आपको यह भी बतादें कि एग्जाम ओएमआर पर या MCQ से कराने को लेकर कोर्ट कोई दिशानिर्देश जारी नहीं करेगी इसलिए एक मात्र रास्ता प्रोटेस्ट का बचता है। इसके अलावा कोई नहीं। इस मुद्दे पर भी ज्ञापन ड्राफ्ट जल्द पोस्ट करेंगे।
.
.
6) *बात करते हैं भारांक और कटऑफ की, कटऑफ का विरोध 21st अम्मेण्डमेंट होने के बाद बीटीसी वालो के लिए बेकार है, जब तक प्रशिक्षण जिला आवेदन बाध्यता का अस्तित्व था तब तक कुछ जनपदों से बीटीसी करने वालो को कटऑफ हटने से लाभ था लेकिन क्योंकि हम 68500 को 21st अम्मेण्डमेंट से कराने के लक्ष्य में सफल होंगे तो अब जो btcian कटऑफ का विरोधी है उसे महा मूर्ख का अवार्ड मिलना चाहिए।*
.
.
7) टेट 2017 का रिजल्ट revise होना तय है जिससे 68500 में आवेदन की तिथि बढ़ना भी लगभग तय है और परीक्षा आगे बढ़ना भी, इसलिए हमारे पास पर्याप्त समय है 68500 में 21st अम्मेण्डमेंट, MCQ+ओएमआर के लिए सरकार पर दबाव बनाने का, क्योंकि ONE लाइनर्स या ONE वर्ड आंसर्स से EVALUATION में देर होगी जिसका सीधा सीधा नुकसान सैलरी का है। यदि 3 महीने भी डिले होता है तो आपका कमसेकम 1 लाख का नुकसान है।
.
.
*8) शिक्षामित्र द्वारा कटऑफ विरोध तर्कसंगत लगता है, तो शिक्षामित्रों के नेताओं को हमारा यह संदेश है कि यदि आप शिक्षामित्रों का कटऑफ हटवाकर भला चाहते हैं  तो हम भी आपके साथ कटऑफ के विरोध में एक शर्त के साथ सड़क पर उतरने को तैयार है आप सरकार से कहिए कि आपको भारांक न दे। जब तक 25 भारांक रहेगा तब तक btcian कटऑफ का समर्थन करेगा, इससे आपका भी नुकसान है और btcian का भी। यदि आप शिक्षामित्रों का वाकई भला चाहते हैं तो एक लेवल प्लेइंग फील्ड होने में हमारा साथ दीजिये। हम ये दावा करते हैं कि 25 भारांक+कटऑफ रहने पर जितने शिक्षामित्र select होंगे उसके चौगुने भारांक न रहने पर और कटऑफ न रहने पर होंगे। आगे आपकी इच्छा, कहे से $%$%#$ गधे पर नहीं चढ़ता। जब तक 25 भारांक है तब तक बीटीसी कटऑफ हटवाने में आपके साथ नहीं है।*
.
.
9) पोस्ट लम्बी हो जा रही है इसलिए भाग 3 पोस्ट करेंगे। पेज से जुड़े रहिये। भाग एक पेज पर जाकर पढ़ सकते हैं।
.
.
sponsored links: