सम्भल : एमजीएम कालेज की एक छात्रा ने अपने कालेज के ही एक शिक्षक पर
हाथ पकड़ने का आरोप लगाया है। छात्रा के आरोप के बाद कालेज में सनसनी फैल
गई। छात्रा ने अपनी लिखित शिकायत प्राचार्य से की है।
जिस शिक्षक पर आरोप
लगाए गए हैं उसी शिक्षक को शनिवार को प्रैक्टिकल के फार्म पर हस्ताक्षर
कराने पहुंचे एक छात्र ने गाली दी थी। ऐसे में यह मामला भी उसी से जोड़कर
देखा जाने लगा है।
मंगलवार को एमजीएम डिग्री कालेज का माहौल उस समय बदल गया जब एक छात्रा
ने प्राचार्य को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि वह 17 फरवरी को कालेज
में अपनी फाइल जमा करने गई थी। कालेज के ही शिक्षक ने उससे कहा कि तारीख
निकल चुकी है। जब उसने निवेदन किया तो शिक्षक ने उसका हाथ पकड़ लिया और गलत
तरीके से बात की। यही नहीं फेल करने की भी धमकी दी। छात्रा ने प्राचार्य से
मामले में हस्तक्षेप करते हुए शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि शनिवार को कालेज में एक बाहरी युवक अपनी बहन की प्रैक्टिकल
फाइल जमा करने आया था। उसने फाइल अपने साथी को दी जो उसी कालेज का छात्र
है। फाइल जमा करने को लेकर यहां विवाद हो गया था। शिक्षक का आरोप था कि
उन्हें गाली दी गई। अब इस नए मामले के सामने आने के बाद कालेज में अफरा
तफरी जैसी स्थिति बन गई।
प्राचार्य डॉ. आबिद हुसैन ने कहा कि छात्र के खिलाफ अनुशासनात्मक
कार्रवाई की रिपोर्ट दी गई है। इसी के तहत यह आरोप लगाए गए होंगे लेकिन
मेरे स्तर से इसकी जांच कराई जाएगी। यदि शिक्षक दोषी मिले तो उनके खिलाफ भी
अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
sponsored links:
0 Comments