UPTET 2017: टीईटी याचिका लखनऊ उच्च न्यायालय रेड एलर्ट

*टेट याचिका लखनऊ उच्च न्यायालय रेड एलर्ट:-*
   साथियों! खबर आ रही है, कि *26 फरवरी* से लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड होने लगेंगे, ये 100 फीसदी सत्य है, क्योंकि लिखित परीक्षा कार्यक्रम में जो तिथि दी गयी है, उसी के अनुसार कार्यवाही हो रही है,
अब आप कहेंगे जब कोर्ट ने कह रखा है, सचिव परीक्षा नियामक से की केस के निपटारे के बाद ही परीक्षा कराएं, फिर क्यों इस प्रकार की गतिविधि सामने आ रही है, तो साथियों! इसमें सचिव परीक्षा नियामक की मजबूरी है, क्योंकि ये कोर्ट की नही सरकार की नौकर हैं।     
    इनके ऊपर सरकार का अत्यधिक दबाव बन चुका है, ठीक है आप का एडमिट कार्ड का प्रस्ताव भी स्वीकार कर लिया हमने, निकालिये एडमिट कार्ड 26 को कम से कम एक साक्ष्य और तैयार हो जाएगा, आप के खिलाफ कोर्ट को दिखाने के लिए की साहब अब पानी सर से ऊपर हो चुका है, भर्ती पर स्टे कर ही दीजिये। जबकि हम चाह रहे थे, की आराम से शांति से पहले मुकदमा निपटा लीजिये, फिर कराइये परीक्षा।
   ‎
   ‎लेकिन सरकार फर्जी गुड वर्क के चक्कर में इतना ज्यादा मस्त है, ये मालूम होते हुए कि अंत मे कोर्ट का तगड़ा झटका लगेगा। सब धरा का धरा रह जाएगा। ये सोच रहें हैं, की हम अपने बनाये कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ते रहें, जिससे मेरी गुडविल बनी रहे, कोई ये आरोप न लगा पाए कि सरकार भर्ती नही करना चाह रही थी, क्योंकि कोर्ट से भर्ती रुकेगी, तो आरोप कोर्ट पे आएगा।
   ‎
   ‎हम बच जाएंगे, लोकसभा का चुनाव भी लगभग करीब है, समझदार के लिए इशारा काफी है। यहाँ केवल राजनीति हो रही वोट की। ये सरकार कुछ नही करेगी, सिवाए बत्तमीजी के।
    *दूसरा, ये की सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी महोदया कोई ऐसा कदम नही उठाएंगी जिससे उनके कैरियर में दाग लगे, वो हर कदम में सिर्फ और सिर्फ शासन की तरफदारी ही करेंगी। वो खुद चाहती हैं, कोर्ट निर्देशित करे क्या करना है? हम अपनी गर्दन क्यों फ़सायें? अब 26 फरवरी की तारीख उ0 प्र0 सरकार हेतु काला दिवस साबित होगी, ये तय है।*
 
    याची हित को देखते हुए, मैं आप सभी याचियों का शुक्रगुजार हूं, की आप आये और हाँथो को मजबूत किया, जिसका परिणाम हम आज भी उसी मजबूती से खड़े हैं। *जो भी याची टीम से जुड़े हैं, चाहे वो 2 फरवरी के पहले के हों, या बाद के आप सभी कतई परेशान मत होइए, याची को लिखित में बैठने का मौका कोर्ट द्वारा दिया जाएगा, नियम से हटकर सरकार नही जाएगी, कोर्ट के आदेश का इंतजार इन्हें भी है और हमे भी?*
  जीत हमारी ही होगी, क्योंकि?
  ‎     *लगा के लाल लंबिताम, प्रचंड देह वज्र है*
*आकाश पटेल-उन्नाव 9451683646 (टीम मेम्बर टेट याचिका लखनऊ उच्च न्यायालय/ प्रदेश विधि सलाहकार ट्रेनी टीचर्स परिवार वेलफेयर एसोसिएशन उ0 प्र0)*

*अरुण यादव-7388999000*
*कुलदीप वर्मा-9451314507*
sponsored links: