गोंडा : बेसिक शिक्षा विभाग की 16448 शिक्षक भर्ती में शामिल हुए
अभ्यर्थियों के अभिलेख लौटाए गए। इनके शैक्षणिक अभिलेख डेढ़ वर्षों से
बीएसए कार्यालय में डंप पड़े थे।
अगस्त 2016 में शिक्षक भर्ती हुई थी, जिसमें जिले में 600 सहायक
अध्यापकों के रिक्त पदों के सापेक्ष एक हजार लोगों ने काउंसि¨लग करायी थी।
इसमें प्रतिभाग करने वाले 300 अभ्यर्थी अभिलेख नहीं ले गए, जिसे कार्यालय
में रखवा दिया गया। बुधवार को अभ्यर्थियों को अभिलेख वापस किया गया। बेसिक
शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि कार्यालय में अभिलेख
डंप थे, जिन्हें वापस ले जाने के लिए अभ्यर्थियों को सूचित किया गया था।
बुधवार को 20 लोग कार्यालय आकर अपने कागज ले गए।
sponsored links: