UPTET 2017 केस में सिंगल बेंच द्वारा पारित आदेश के विरुद्ध राज्य सरकार द्वारा की गई स्पेशल अपील

★टेट 2017  केस में सिंगल बेंच द्वारा पारित आदेश के विरुद्ध राज्य सरकार द्वारा स्पेशल अपील की 104 याचीयों को रजिस्टर्ड पोस्ट से सर्विस की जा रही है ।

कल सुबह CJ कोर्ट में केस मेंशन कर सुनवाई होगी ।
हम इस केस की पैरवी सिर्फ इसलिए कर रहे है कि 68500 पर कोई बाधा न आये ।
3 वर्ष शिक्षामित्र केस लड़ने के बाद महीनों धरना देने के बाद ये भर्ती आई है ,इसे सकुशल संपन्न कराना ही एक एकमात्र उद्देश्य है।
★भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में जो भी आधिकारिक आदेश आएगा कल कोर्ट सुनवाई के बाद ही आएगा।
★इलाहाबाद और सुत्ता मैडम के नाम पर सुबह से जितनी भी ब्रेकिंग न्यूज़ चल रही हैं सब फ़र्ज़ी हैं क्योकि सुत्ता मैडम लखनऊ में हैं और अपील फ़ाइल करवा रही हैं ।


sponsored links:

UPTET news