गोरखपुर: क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुरौली का एबीएसए उरुवा अरुण कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान दो सहायक अध्यापक व दो शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए।
इनके खिलाफ कार्रवाई हेतु एबीएसए ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत गीताजंलि श्रीवास्तव ने प्राथमिक विद्यालय कुरौली में शिक्षकों द्वारा शिक्षण व्यवस्था में लापरवाही बरतने की शिकायत एबीएसए उरुवा से की थी। इस पर एबीएसए उरुवा ने विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो सहायक अध्यापक व दो शिक्षामित्र हस्ताक्षर बनाकर अनुपस्थित थे। विद्यालय में केवल आठ बच्चे मिले, जबकि उपस्थिति पंजिका में 13 और 14 मार्च में कोई भी उपस्थिति दर्ज नहीं मिली। एमडीएम केअभिलेख में भी गड़बड़ी पाई गई। निरीक्षण के दौरान लोगों ने बताया कि सहायक अध्यापक एक दिन आते हैं एक दिन नही आते हैं। एबीएसए ने कहा कि किसी भी विद्यालय पर शिक्षण व्यवस्था में लापरवाही बरती गई तो संबंधित अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
sponsored links:
0 Comments