सहायक अध्यापक भर्ती के सफल अभ्यर्थियों ने आज राज्य सरकार से नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा के सहायक अध्यापक भर्ती के सफल अभ्यर्थियों ने आज राज्य सरकार से नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की है।

बीटीसी शिक्षक भर्ती संघ ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जयसवाल के नाम एक ज्ञापन भी दिया है। ज्ञापन में मांग की गयी है कि बेसिक शिक्षा विभाग ने 15 दिसम्बर 2016 को 12460 सहायक अध्यापक की भर्ती का सरकारी आदेश जारी किया था और 18 से 20 मार्च 2017 को काउंसिलिंग प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के बाद जिलेवार चयन सूची तैयार करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएं।

संघ ने कहा कि सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के दौरान मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण काफी देरी हो चुकी है तथा छह फरवरी 2018 को उच्च न्यायालय ने भी राज्य सरकार को बीटीसी 2013 बैच के लिए चार सप्ताह में भर्ती चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ोने के आदेश दिए थे।
sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments