‘अब काम करने की आदत डाल लें अधिकारी’, सरकार ने दी लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी

लखनऊ : लोकसभा उपचुनाव में झटका खाने के बाद पहली बार विभागीय अफसरों से मुखातिब हुए स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं और कार्यक्रमों का असर कागजों की बजाय जमीन पर
दिखाने का लक्ष्य तय करते हुए अधिकारियों को चेतावनी दी है कि शासन की मंशा के मुताबिक वे अब काम करने की आदत डाल लें, अन्यथा कार्रवाई तय है।राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य क्षेत्र की योजनाओं व कार्यक्रमों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी देने के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने क्रियान्वयन के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य महानिदेशालय में गुरुवार को विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक हफ्ते में विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ नागरिकों तक पहुंचाने के लिए उन्होंने व्यापक प्रचार प्रसार करने को भी कहा। स्वास्थ्य मंत्री ने संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारियों से हर महीने चार दिन जिले का दौरा कर पीएचसी, सीएचसी व जिला अस्पतालों का चिकित्सालयों का निरीक्षण करने और मानव संसाधन व उपकरणों की उपलब्धता का भौतिक सत्यापन कर शासन को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।

sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments