Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

लोअर सबॉर्डिनेट 2015 का रिजल्ट घोषित, इलाहाबाद की नूरजहां रहीं प्रथम

इलाहाबाद : सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा यानि लोअर सबॉर्डिनेट 2015 का परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गया है। उप्र लोकसेवा आयोग ने सामान्य व विशेष चयन के सभी 635 पदों पर सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है।
इसमें इलाहाबाद की नूरजहां को पहला, संजय कुमार को दूसरा व आंजनेय मिश्र को तीसरा और पवन कुमार द्विवेदी को चौथा स्थान मिला है।1आयोग ने लोअर सबॉर्डिनेट 2015 के 616 सामान्य व 19 पद विशेष चयन से कराने के लिए तीन सितंबर 2015 को विज्ञापन जारी किया था। इसकी लिखित परीक्षा 24 अप्रैल, 2016 को लखनऊ व इलाहाबाद के केंद्रों पर हुई। इधर करीब डेढ़ माह से इस परीक्षा परिणाम का इंतजार किया जा रहा था। शुक्रवार को आयोग ने सभी 635 पदों पर अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची आयोग के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts