Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET-2017 लिस्टिंग जारी: टेट-2017मामले की सुनवाई 16 अप्रैल को कोर्ट नं०-1 पर 11 फ्रेश केस के बाद

*UPTET-2017 लिस्टिंग जारी...*
*टेट-2017मामले की सुनवाई 16 अप्रैल को कोर्ट नं०-1 पर 11 फ्रेश केस के बाद होगी।
विगत सुनवाई में मा0 कोर्ट ने 15 अप्रैल तक नवगठित विशेसज्ञ कमेटी की रिपोर्ट के लिए निर्देशित किया था। तत्पश्चात उसी रिपोर्ट के आधार पर 16 अप्रैल को सुने जाने का भी आदेश पारित किया था।

*इसी अनुक्रम में UPTET-2017 केस 16 अप्रैल को मा0 लखनऊ पीठ,कोर्ट न0-1 में 11 फ्रेश केस के बाद सुना जाएगा।*
_अभी तक कि सहयोग की स्थिति ये है कि हम 2 सीनियर्स कॉउंसिल(उपेंद्र मिश्रा जी,माथुर साहब) को ला पाने में सक्षम नहीं है। हमारे अधिवक्ता श्री अमित भदौरिया जी का साफ निर्देश है कि 16 अप्रैल को अगर उनकी फीस नही दे पाए तो वो कोर्ट में स्टैंड नही होंगे। हम 15 अप्रैल तक का इंतज़ार सिर्फ इस वास्ते कर रहे कि शायद टेट पीड़ितों का ज़मीर जागे। पूर्ण पारदर्शिता के लिए 15 अप्रैल को ग्लोब पार्क लखनऊ में एक खुली बैठक प्रस्तावित है। जिसमे अभी तक के सभी आय व्यय का विवरण आप सभी को प्रस्तुत कर दिया जाएगा। ताकि कल ये कोई न कहे कि केस के नाम पर टीम ने अपना जमीर बेच दिया। जो भी साथी 15 अप्रैल को आना चाहे और लिखित हिसाब देखना चाहें,उन सबका स्वागत है।_
*यदि 15 अप्रैल तक पर्याप्त सहयोग न मिल पाया तो टीम 16 अप्रैल को उक्त दोनों मोस्ट सीनियर्स को स्टैंड नही करवा पाएगी,इसका ऐलान खुली मंच से कर दिया जाएगा। फिर परिणाम चाहे कुछ भी हो।।।*
*★हारा वही,जो लड़ा नहीं।*
*✍🏼वैरागी*💯
टीम रिज़वान अंसारी

sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts