Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे: गांधी स्टेडियम में सहकारिता मंत्री ने स्कूल चलो रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : प्रदेश के सहकारिता मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सर्व शिक्षा अभियान की स्कूल चलो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चे नारे लिखी पट्टिकाएं लेकर चल रहे थे। स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन कराने पर जोर दिया गया।
1 स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री ने फीता काटकर किया। दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में दूरदराज से आए छात्र-छात्रओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उच्च प्राथमिक विद्यालय कैंच के बच्चों ने सुंदर झांकी निकाली। उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहा व प्राथमिक विद्यालय सियाबाड़ी पट्टी के छात्र-छात्रओं ने स्कूल चलो अभियान पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सहकारिता मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो रैली को रवाना किया, जो प्रमुख मार्गों से गुजरी। सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारत विश्व में अद्भुत देश बनकर तभी उभरेगा जब हमारी प्राथमिक शिक्षा उच्च गुणवत्ता की होगी। साथ ही साथ प्रत्येक बच्चे को शिक्षा प्राप्त हो। शिक्षा के क्षेत्र में नई उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए हम सब मिलकर यह संकल्प करें। जनपद का कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे। यह कार्य तभी संभव है, जब शासन-प्रशासन के साथ-साथ हमारे गांवों के जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य पंचायतों में कार्य के लिए अपना पूर्ण सहयोग दें। प्रत्येक घर में यह निश्चित कर लें कि कोई भी बच्चा विद्यालय जाने से वंचित नहीं है। अगर कोई अपने बच्चे को विद्यालय में प्रवेश नहीं दिलाता तो उसके अभिभावक को शिक्षा के महत्व को समझाएं। इसके साथ ही यह भी संकल्प लें कि कोई भी बच्चा बीच में अपनी पढ़ाई न छोड़ें।1उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर पर अच्छी गुणवत्ता के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है। प्राइमरी स्तर पर छात्रों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दिलाने के लिए प्रत्येक विकासखंड में पांच मॉडल स्कूल खोले गए हैं, जिसमें छात्रों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है। जिससे गांव का बच्चा भी उच्च पदों पर कार्य करने योग्य शिक्षा प्राप्त कर सकेगा। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ.दिनेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी मदनलाल वर्मा, जिला व्यायाम शिक्षक जावेद अहमद, जिला स्काउट मास्टर ओम प्रकाश, राजीव कुमार, सहायक अध्यापक सैयदा, अनीता विश्वकर्मा, रजनी जौहरी, डॉ.प्रणीता सक्सेना, विभा मिश्र, संजीदा नूर, अजय कुमार, लालकरन आदि मौजूद रहे। 1सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय कोहना के बच्चों ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक शिल्पी मिश्र के नेतृत्व में छात्र-छात्रओं ने स्कूल चलो रैली निकाल कर अभिभावकों को जागरूक किया। बच्चों ने मेहनत करो या मजदूरी पढ़ना लिखना बहुत जरूरी, एक लड़की पढ़ जाती दो घरों के भाग्य जगाती आदि नारे लगाकर बच्चों के स्कूल में प्रवेश कराने के लिए जागरूक किया। रैली में सहायक अध्यापक नीतू मौर्य, द्रौपदी देवी, राजकुमार आदि शामिल रहे। 1निलंबित सह समन्वयक का बोर्ड रहा चर्चा में: गांधी स्टेडियम परिसर में स्कूल चलो अभियान की रैली का बोर्ड लगवाया गया था, जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया गया था। इस बोर्ड पर सह समन्वयक नीरज अरोरा का नाम लिखवाया गया, जो फरवरी माह में निलंबित हो चुके हैं। यह बोर्ड गांधी स्टेडियम में चर्चा का विषय बना रहा।

sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates