शिक्षक ने छात्र को दिल दहला देने वाला दिया शारीरिक दंड : सवाल हल नहीं करने पर दूसरी कक्षा के छात्र के मुंह में छड़ी घुसेड़ दी

आइएएनएस : गणित का सवाल हल नहीं करने पर एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने छात्र को दिल दहला देने वाला शारीरिक दंड दिया। शिक्षक ने छात्र के मुंह में छड़ी घुसेड़ दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना मंगलवार को कार्जाट अनुमंडल के पिंपालगांव में जिला परिषद स्कूल में घटी। थाने के अधिकारी एसबी म्हेत्रे ने शुक्रवार को बताया कि दूसरी कक्षा का छात्र डी. जांजिरे गणित का सवाल हल नहीं कर सका। इस बात से नाराज शिक्षक चंद्रकांत सोपान शिंदे ने छड़ी उठाई और छात्र के मुंह में घुसेड़ दी। इससे आठ वर्षीय छात्र की श्वास नली और आहार नली दोनों क्षतिग्रस्त हो गई।

sponsored links:

UPTET news