लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68,500 शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा मई में हो सकती है। हाईकोर्ट की डबल बेंच के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग इस बाबत विचार मंथन में जुटा है।
अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा राज प्रताप सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश के क्रम में टीईटी 2017 के सभी अभ्यर्थियों को दो अंक ग्रेस देकर रिजल्ट घोषित किया जाएगा। दो अंक पाने की वजह से जो अभ्यर्थी टीईटी उत्तीर्ण कर पाएंगे, वेबसाइट खुलवाकर उनका लिखित परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया जाएगा। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 25 दिनों का वक्त चाहिए। परीक्षा मई में कराने की मंशा है, बशर्ते कि विभाग को हाइकोर्ट की डबल बेंच के आदेश की प्रति जल्दी प्राप्त हो जाए
0 Comments