अब केंद्रीय विद्यालय में शनिवार मनेगा ‘फन डे’

इलाहाबाद : केंद्रीय विद्यालय में अब प्रत्येक शनिवार को ‘फन डे’ यानि आनंदवार मनाया जाएगा। केवी झलवा में शनिवार को अभिभावकों की बैठक में इसकी जानकारी प्रदान की गई।
केंद्रीय विद्यालय संगठन के निर्देश पर बुलाई गई बैठक में प्रधानाचार्य विजयेश पांडेय ने बताया कि बताया कि शनिवार अब आनंद दिवस अथवा फन डे के रूप में मनाया जाएगा। छात्र इस दिन किताबें लेकर विद्यालय नहीं आएंगे। उन्होंने कहा ‘फन डे’ का उद्देश्य बाल्यकाल में ही बच्चों को उचित प्रशिक्षण देकर उनकी छिपी प्रतिभा को बाहर लाना है जिससे कि उनके व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास हो सके। आनंदवार के दिन विद्यालय में सह शैक्षणिक गतिविधियां यथा. संगीत नृत्य, नाटक, रचनात्मक, लेखन वाद्ययंत्र, पेंटिंग और थियेटर इत्यादि से जुड़े आयोजन किए जाएंगे। संयोजिका नीना श्रीवास्तव ने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे भी अपने अनुभवों और विशेषज्ञता को स्वैच्छिक आधार पर विद्यालय में उपस्थित होकर साझा कर सकते हैं। आभार अनिरुद्ध चौधरी ने ज्ञापित किया।