Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

D.EL.ED: डायट मुख्यालयों पर डीएलएड (बीटीसी) उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा मूल्यांकन

इलाहाबाद : डीएलएड यानि पूर्व बीटीसी की सेमेस्टर परीक्षाएं भी यूपी बोर्ड की तर्ज पर होंगी। इम्तिहान शांतिपूर्ण व नकलविहीन कराने के लिए प्रदेश के सभी डीएम को निर्देश दिए हैं।
केंद्रों की निगरानी को मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी तैनात होंगे। वहीं, इस बार से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन डायट मुख्यालयों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। डीएलएड 2017 प्रथम सेमेस्टर सहित अन्य वर्षो के इम्तिहान एक मई से शुरू होकर 10 मई तक चलेंगे। परीक्षा में करीब तीन लाख से अधिक प्रशिक्षु शामिल होंगे। एससीईआरटी निदेशक संजय सिन्हा ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि परीक्षा शांतिपूर्ण और नकल विहीन कराने के लिए केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाए। साथ ही प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा सख्ती से हो। डीएलएड की पढ़ाई कराने के उम्दा इंतजाम करें। सारे संसाधन सरकार ने केंद्रों पर मुहैया कराया है, केवल उनका सही से अनुपालन होना जरूरी है। साथ ही जिले के निजी कालेजों में पढ़ाई और परीक्षा की भी वह सख्ती से निगरानी करें। सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने प्राचार्यो से कहा कि इस बार से डायट मुख्यालयों पर ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts