इलाहाबाद : जनपद के चयनित 105 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों
की सभा शनिवार को राजकीय केंद्रीय पुस्तकालय स्वरूपरानी अस्पताल के पास
हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडी बेसिक रमेश कुमार तिवारी ने की।
इसमें विद्यालयों में अधिक से अधिक छात्र संख्या बढ़ाने पर मंथन किया गया।
एडी बेसिक ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शतप्रतिशत उपस्थिति,
रंगाई पुताई और शैक्षिक नवाचार का प्रयोग करते हुए शिक्षण व्यवस्था
सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में
छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर प्रधान अध्यापकों को शासन
द्वारा जारी नीति को पालन करने के निर्देश भी दिए गए। विशेषकर नि:शुल्क
यूनिफार्म, पाठ्य-पुस्तक, मध्यान्ह भोजन, जूता मोजा आदि मुहैया कराने बात
कही गई। मध्यान्ह भोजन समन्वयक राजीव त्रिपाठी ने कहा कि चयनित अंग्रेजी
माध्यम विद्यालयों में कक्षा 1,2,3 में अंग्रेजी एवं कक्षा 4 एवं 5 में
हिंदी और अंग्रेजी दोनो माध्यम से पढ़ाई होनी है। कार्यक्रम में चयनित
विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक मौजूद रहे।
0 Comments