इलाहाबाद : बालसन चौराहे पर रविवार शाम को सैकड़ों शिक्षकों ने पुरानी
पेंशन बहाली सहित विभिन्न मांगों को लेकर मशाल जुलूस निकाला।
अटेवा पेंशन
बचाओ मंच के आह्वान पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. हरिप्रकाश यादव के नेतृत्व में
निकाला गया। बालसन चौराहे स्थिति गांधी प्रतिमा से निकाला गया मशाल जुलूस
शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर आयोजित सभा को
संबोधित करते हुए डॉ. हरि प्रकाश यादव ने कहा कि आज के ही दिन एनपीएस रूपी
काला कानून लागू किया गया था। यह काला कानून जब तक खत्म नहीं हो जाता हमारा
आंदोलन जारी रहेगा। अब 30 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन
होगा। प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र वर्मा ने एक देश एक विधान, पेंशन हो एक
समान का नारा बुलंद किया। मंडल अध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने एकजुट होकर संघर्ष
करने की अपील की। सभा की अध्यक्षता जिला संयोजक सुदेश यादव ने की व संचालन
जिला महामंत्री कमल सिंह ने की। जुलूस में रमेश यादव, राकेश यादव, कमलेश
सिंह, अशोक कन्नौजिया, अजय विश्वकर्मा, आशीष गुप्ता नरेंद्र बहादुर सिंह,
अरुण कुमार, अनुराग पांडेय, जितेंद्र कुमार, श्याम सिंह, दिनेश सिंह, नीलम
सिंह, डॉ. बृजेश यादव, सुधाकर आदि शामिल रहे।
sponsored links:
0 Comments