Advertisement

अनुसूचित जाति शिक्षक आज सामूहिक अवकाश पर

जागरण संवाददाता, कासिमाबाद (गाजीपुर ): उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/ जनजाति बेसिक शिक्षक महासंघ की बैठक रविवार को तहसील परिसर में हुई। इसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी एक्ट को निष्प्रभावी किए जाने के आदेश पर दुख व्यक्त किया गया।
वक्ताओं ने प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से आग्रह किया कि सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर अनुसूचित जाति, जनजाति के हितों की रक्षा करें।
महासंघ के जिला महामंत्री दिनेश कुमार ने कहा कि एससी, एसटी एक्ट को निर्बल बनाने से न केवल इस वर्ग की आम जनता प्रभावित होगी, बल्कि इस वर्ग के तमाम कर्मचारी व अधिकारियों के ऊपर अत्याचार बढ़ेगा। महासंघ के प्रांतीय संगठन मंत्री जितेंद्र कुमार सत्यार्थी ने भी विचार रखे।


बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 2 अप्रैल सोमवार को भारत बंद में सहयोग देते हुए एससी-एसटी वर्ग के सभी बेसिक शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। बैठक में अंगद राम, अर¨वद कुमार, रामनिवास राव, ताराचंद, चंद्रमा प्रसाद, धर्मदेव राम, प्रेम कुमार, र¨वद्र भारती, शक्ति कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता बैजनाथ राम ने की।
sponsored links:

UPTET news