Breaking Posts

Top Post Ad

अब 23 जून से होंगी राज्य विवि की परीक्षाएं

इलाहाबाद : इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं अब 23 जून से होंगी। पहले यह तिथि 29 मई घोषित की गई थी। कक्षाएं न चल पाने व परीक्षार्थियों द्वारा शुल्क नहीं जमा कराने के कारण रविवार को हुई परीक्षा समिति की बैठक में परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
1सत्र 2017-2018 से नवीन पाठ्यक्रम के अनुरूप संचालित बीएएलएलबी, एलएलबी, बीबीए, बीसीए, बीएड, बीएससी कृषि, बीपीएड, बीएससी बायोटेक व सेमेस्टर प्रणाली पर आधारित परास्नातक स्तर पर एमए, एमएससी, एमकॉम व एमएससी कृषि पाठ्यक्रमों के द्वितीय सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं 23 जून से होंगी। इसके अलावा सत्र 2016-2017 से छत्रपति शाहू जी महराज विश्वविद्यालय के पैटर्न पर आधारित पाठ्यक्रम के सत्र 2017-2018 के बीएएलएलबी, एलएलबी, बीबीए, बीसीए, बीएड, बीएससी कृषि, बीपीएड पाठ्यक्रमों के तृतीय सेमेस्टर की भूतपूर्व छात्र परीक्षा/बैक पेपर परीक्षा व चतुर्थ सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं भी 23 जून से होंगी। सत्र 2016-2018 की बीएड व एमएड द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा, बीएड व एमएड प्रथम वर्ष भूतपूर्व/बैक पेपर की परीक्षाएं भी 23 जून से होंगी।

No comments:

Post a Comment

Facebook