इलाहाबाद : शिक्षा निदेशालय के विभिन्न अनुभागों में वर्षो से जमे
कर्मचारियों को हटाने के लिए शासन का आदेश हो चुका है लेकिन, अफसर पटल
परिवर्तन करने को तैयार नहीं है। इसकी जगह डिस्पैचर जैसे महत्वहीन पटलों
में ही छिटपुट बदलाव करके खानापूरी की गई है।
महत्वपूर्ण पटलों से अधिकांश
कर्मचारी दूर हैं। इससे खफा शिक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ
सोमवार को धरना-प्रदर्शन करने जा रहा है। संघ के अध्यक्ष रंगनाथ मिश्र ने
बताया कि शासन का निर्देश है कि जिन पटलों पर चार से दस वर्ष से कर्मचारी
जमे हैं, उन्हें हटाकर नए लोगों को अवसर दिया जाए। इस आदेश का दो माह हो
चुका है। अब तक उसका अनुपालन नहीं हो सका है। मिश्र का आरोप है कि अपर
शिक्षा निदेशक माध्यमिक को यह बदलाव करना है लेकिन, वह केवल खानापूरी कर
रही हैं।
0 Comments