IGNOU: इग्नू की परीक्षाएं एक जून से होंगी

इलाहाबाद : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रंत जून की परीक्षाएं एक जून से शुरू हो रही हैं। यह परीक्षाएं 23 जून तक दोनों पालियों में चलेंगी।
अध्ययन केंद्र इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के समन्वयक डॉ. श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश पत्र इग्नू की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इग्नू के जुलाई सत्र में सीधे प्रवेश के लिए परास्नातक में बीए, बीकॉम, बीएसडब्ल्यू, बीटीएस लाइब्रेरी साइंस, पीजी डिप्लोमा, बीकॉम, एमकाम, सीए, आइसीडब्ल्यू, बीटीएस लाइब्रेरी साइंस, पीजीडीटी के आवेदन ऑनलाइन हो रहे हैं। बीए एकल विषय का फार्म ऑफलाइन भरा जा रहा है।