◼️ आज ज़िला वरीयता के नियम को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं पर लखनऊ हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।
सभी याचिकाओं में ज़िला वरीयता के नियम को अल्ट्रा वाइस घोषित करने की माँग की गयी है।
सभी याचिकाओं में ज़िला वरीयता के नियम को अल्ट्रा वाइस घोषित करने की माँग की गयी है।
◼️ यदि याचिकाकर्ताओं की सभी प्रेयर मान ली जाती हैं तब ऐसे में 15000 भर्ती, 16448 भर्ती तथा 12460 भर्ती रद्द हो जायेंगी।
◼️ उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुए टीम की ओर से लखनऊ हाईकोर्ट
के वरिष्ठतम अधिवक्ता श्री एल॰पी॰ मिश्रा को 12460 भर्ती की रक्षा के लिए
एंगेज किया गया है।
◼️ आज टीम की ओर से डाक्टर एल॰पी॰ मिश्रा जी द्वारा
इम्प्लीड़मेंट एप्लिकेशन मूव की गयी जिसे कोर्ट ने अलाऊ कर दिया। इसके साथ
ही कोर्ट ने काउण्टर दाख़िल करने के लिए 4 हफ़्ते का समय दिया है।
हमारी ओर से मिश्रा जी काउण्टर दाख़िल कर बहस करेंगे।
12460 भर्ती की रक्षा के लिए टीम प्रतिबद्ध है।
हमारी ओर से मिश्रा जी काउण्टर दाख़िल कर बहस करेंगे।
12460 भर्ती की रक्षा के लिए टीम प्रतिबद्ध है।
धन्यवाद।
#कुलदीप_सिंह_एंड_टीम
#कुलदीप_सिंह_एंड_टीम
0 Comments