Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पहली बार हुई प्राइमरी में शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा, शांतिपूर्वक हुई संपन्न

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर भर्ती के लिए पहली बार लिखित परीक्षा कराई। एक लाख 25 हजार 745 अभ्यर्थियों के लिए सभी 18 मंडलों में 248 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर एक बजे खत्म हुई।
सबसे अधिक अभ्यर्थी इलाहाबाद में थे और यही पर सर्वाधिक ने इम्तिहान छोड़ा है। कुल परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या 17837 है। शासन के सख्त निर्देशों से मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि हर केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक तैनात रहा। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में इम्तिहान हुआ। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts