निरीक्षण में दस शिक्षामित्र व चार शिक्षक मिले नदारद

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: बीएसए शिवेंद्र प्रताप ¨सह ने शनिवार को खजुहा व धाता ब्लाक के दो दर्जन से अधिक स्कूलों का औचक निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारियों से कराया। निरीक्षण दौरान दस शिक्षामित्र और चार सहायक अध्यापक बिना किसी सूचना के गायब मिले।
इसे लापरवाही मानते हुए बीएसए ने नदारद मिले शिक्षामित्रों का मानदेय व शिक्षकों का वेतन रोक कर तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने कहा कि एक बार से अधिक गायब मिलने वाले शिक्षा कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

निरीक्षण दौरान खजुहा ब्लाक के शहजादीपुर में शिक्षामित्र निर्भय, करैहा में शिक्षामित्र अरूणा देवी, तपनी में शिक्षामित्र करूणा देवी, बेनू में शिक्षामित्र संतोष कुमार और यहीं के सहायक अध्यापक अद्देवत कुमार, केवाई स्कूल के शिक्षामित्र तेजबहादुर, धाता ब्लाक के स्कूल धाता में शिक्षामित्र राम प्रसाद, मटिहा की सईदुन निशा, गो¨वदपुर के राजेंद्र प्रसाद, विछियांवा की संगीता, सुदेशरा की राम दुलारी व विछियांवा के सहायक अध्यक्षपक साधना ¨सह, रतनपुर के सहायक अध्यापक अनिल ¨सह, व शशी प्रभा बिना किसी सूचना के गायब मिली। बीएसए ने इनके खिलाफ कार्रवाई कर दी।