[Order Analysis] 68500 भर्ती और उर्दू विषय | विभाग ने लगाया ऐसा एफिडेविट की अपनी ही बातों में उलझा, 27 मई की परीक्षा हो सकती है पोस्टपोन- AG

*[Order Analysis] 68500 भर्ती और उर्दू विषय | विभाग ने लगाया ऐसा एफिडेविट की अपनी ही बातों में उलझा, 27 मई की परीक्षा हो सकती है पोस्टपोन- AG

.
.
1) 68500 भर्ती में उर्दू न होने से क्षुब्ध मोहम्मद मुंतजिम ने याचिका दाखिल की थी (WRIT A - 6641/18)।  इनका कहना था कि बीटीसी में फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर में उर्दू और सँस्कृत ऑप्शनल था। मैंने उर्दू लिया।
.
.
*2) NCTE के निर्देशों द्वारा ऑप्शनल में इंग्लिश, उर्दू और संस्कृत को सेकंड लैंग्वेज ले सकते हैं। टेट में भी मैंने उर्दू ली।*
.
.
3) पिछली सुनवाई में निदेशक ने कहा था कि उर्दू प्राइमरी में विषय ही नहीं है। (विषय नहीं है तो उर्दू शिक्षक क्यो रखे जाते है? क्यों सहायक अध्यापक के पदों को पिछली सरकार के निर्देशों पर उर्दू शिक्षक में बदल दिया गया।)
.
.
*4) निदेशक की बातों से संतुष्ट न हो पाने पर जस्टिस ने अपर मुख्य सचिव बेसिक को 23.03.2018 तक पर्सनल एफिडेविट लगाने का आदेश दिया था। 03.05.2018 को जजमेंट आना था लेकिन हलफनामे में झोल ही झोल हैं।*
.
.
5) शपथपत्र के para 6 में कहा गया कि प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक उर्दू नहीं पढ़ाई जाती है इसलिए 68500 भर्ती परीक्षा में उर्दू नहीं रखी गयी है।
.
.
*6) जबकि para 8 में कहा गया है कि प्राथमिक स्तर पर उर्दू माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों से कहीं अधिक उर्दू शिक्षक कार्यरत हैं इसलिए उर्दू शिक्षकों की कोई आवश्यकता नहीं है।*
😂😂😂😂😂🤣🤣
.
.
7) याची ने रेजोइंडेर एफिडेविट में कहा कि प्राथमिक स्तर पर सँस्कृत और उर्दू ऑप्शनल है जिसमें से एक लेना कम्पलसरी है।
.
.
*8) उन्होंने इस तथ्य को साबित करने के लिए 2015-16 सत्र का कक्षा 2-3 और 4-5 का रिपोर्ट कार्ड का प्रोफार्मा भी लगाया।*
.
.
9) जस्टिस ने अपर मुख्य सचिव को फिर से शपथपत्र दाखिल करने को बोला है जिसमें यह स्पष्ट करना है कि-
.
(i) प्राइमरी में उर्दू ऑप्शनल विषय के रूप में पढ़ाया जाता है या नहीं?
.
(ii) कक्षा 1 से 5 तक का सिलेबस क्या है?
.
(iii) रिपोर्ट कार्ड में सेकंड लैंग्वेज के तौर पर उर्दू/सँस्कृत भी उल्लिखित है या नहीं?
.
.
*10) अब प्रश्न यह है कि प्राथमिक में उर्दू विषय नहीं है तो बीटीसी और टेट में उर्दू क्यों रखा गया? क्या पिछली सरकार ने वोट बैंक साधने को यह मनमाना कृत्य किया और सहायक अध्यापकों के पदों को कम कर दिया? अब आवाज उठी है तो दूर तक जाएगी। 68500 भर्ती में अब उर्दू का आना लगभग तय है और ऐसे में परीक्षा 27 मई को न हो पाएगी हमें अपने अफसरों पर पूर्ण विश्वास है।* 🙈🙈
.
~AG
.
PS :- सब झोल झाल है शिक्षामित्रों से छीन लिया गया, अब देखना यह है कि यह सरकार उर्दू को 68500 में शामिल करती है या उर्दू शिक्षकों पर गाज गिराती है। वेल उपचुनावों में मुंह की खाने के बाद सरकार कॉन्ट्रोवर्सी से बचते हुए परीक्षा में उर्दू शामिल कर देगी।