Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा, 124000 अपग्रेड पैरा टीचरों ने 29वें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी

लखनऊ : शिक्षामित्रों ने गुरुवार को तिरंगा यात्रा निकाली। ईको गार्डन धरनास्थल पर अपग्रेड पैरा टीचरों ने 29वें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रखा। शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि उनकी मांगें जल्द से जल्द पूरी की जाएं।

आम शिक्षक शिक्षा शिक्षामित्र असोसिएशन उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष उमा देवी ने बताया कि 18 मई से उनका संगठन भीषण गर्मी और बरसात में भी लगातार धरना दे रहा है, पर मुख्यमंत्री की ओर से वार्ता का कोई प्रस्ताव नहीं आया। उन्होंने कहा कि बीते दिनों हुई शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल को मिले मुख्यमंत्री के आश्वासन को वह अपर्याप्त मानते हुए अपना धरना जारी रखे हुए हैं। उनकी मांग है कि आईटीई ऐक्ट 2009 के तहत 124000 पैरा टीचर को अपग्रेड करते हुए शिक्षा अधिकार अधिनियम कानून के तहत पूर्ण शिक्षक का दर्जा एवं उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा नियमावली के अनुसार पूर्ण शिक्षक का वेतनमान दिया जाए।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts