अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की आवश्यक कार्रवाई हेतु सचिव द्वारा जारी आवश्यक दिशा निर्देश

निर्देश :- कार्यालय सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद।
आदेश संख्याः बे0शि0प0/4303-4311 /2018-19 दिनांक : 13-06-2018

शासनादेश संख्या-1078/79-5-2016-15(149)/2010 दिनांक 13.06.2017 शासनादेश संख्या-1810/79-5-2017-15(149)/2010 दिनांक 20.09.2017 एवं शासनादेश संख्या-130/79-5-2018/दिनांक 05.02.2018 के क्रम में तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित परिषदीय अध्यापक/अध्यापिकाओं का अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण उनके अनुरोध पर उनके नाम के सम्मुख अंकित जनपद कॉलम संख्या- 06 से कॉलम संख्या-07 में उल्लिखित जनपद में किया जाता है। स्थानान्तरण आदेश का क्रियान्वयन तत्काल सुनिश्चित किया जाय।
सचिव उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद,इलाहाबाद।
पृ0सं0/बे0शि0प0/4303-4311/2018-19 तददिनांक।
प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित-
1- क) सम्बन्धित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस निर्देश के साथ कि अपने लॉगिन/पासवर्ड का प्रयोग करते हुए अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण की वेबसाइट upbasiceduparishad.gov.in से स्थानांतरण आदेश डाउनलोड कर कार्यालय में सुरक्षित कर लें तथा एक प्रति वित्त एवं लेखाधिकारी को अपने हस्ताक्षर से प्रेषित करें।
ख) स्थातनान्तरित अध्याापक दिनांक 28.06.2018 तक वर्तमान जनपद से कार्यमुक्त होकर स्थानान्तारित जनपद में मुख्यालय पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु योगदान देना सुनिश्चित करें। निर्धारित समयावधि के भीतर कार्यभार ग्रहण न करने वाले अध्यापक का स्थाानान्तरण स्वयमेव निरस्त हो जायेगा जिस पर कोई विचार किया जाना संभव नहीं होगा। उ0प्र0 बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली – 1981 के नियम-22 के प्राविधानानुसार स्थाानान्तरित जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त ज्येष्ठता में उनका नाम स्थाानान्तरण का आदेश जारी किये गये दिनांक को उस स्थानीय क्षेत्र (अर्थात जनपद का ग्रामीण/नगर क्षेत्र) जिसमें उसका स्थानान्तरण किया गया है, सम्बन्धित तत्स्थानीय वर्ग या श्रेणी के अध्यापकों की सूची में सबसे नीचे रखा जायेगा तथा ऐसा व्यक्ति किसी प्रतिकर का हकदार न होगा।
ग) जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का यह दायित्व होगा कि वे सम्बन्धित अध्यापक को कार्यभार ग्रहण कराने के पूर्व स्थानान्तरण आदेश का QR कोड एवं अपने लॉगिन आई0डी0 द्वारा उपर्युक्त वेबसाइट पर स्थानान्तरण आदेश का परीक्षण कर लें तथा किसी अध्याापक के कार्यमुक्ति/मुख्यालय में योगदान दिये जाने के सम्बन्ध में अनावश्यक विलम्ब न करें। अपने जनपद में योगदान करने वाले अध्याापकों का पदस्थापन तैनाती नियमावली-2008 संशोधित-2010 के प्राविधानों के अन्तर्गत दिनांक 07.07.2018 तक किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
घ) प्रत्येक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा अपने जनपद से स्थानान्तरित होने वाले अध्यापकों की सेवा पंजिका तथा अन्तिम आहरित वेतन पर्ची दिनांक 07.07.2018 तक प्रत्येक दशा में सम्बन्धित जनपद को विशेष वाहक के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
ड़) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने जनपद में कार्यभार ग्रहण करने वाले एवं उस जनपद से कार्यमुक्त होने वाले अध्यापक/अध्यापिकाओं की सूची परिषद कार्यालय को दिनांक 10.07.2018 तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
2. सम्बन्धित अध्यापक उक्त की एक प्रति लेकर दिनांक 28.06.2018 तक वर्तमान जनपद से कार्यमुक्त होकर स्थानान्तरित जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अपना योगदान देना सुनिश्चित करें।
3. वित्त एवं लेखाधिकारी उत्तर प्रदेश को इस निर्देश के साथ कि स्थानान्तरित अध्यापकों का डिलीशन दिनांक 07.07.2018 तक प्रत्येक दशा में सम्बन्धित जनपदों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
4. मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) सम्बन्धित मण्डाल को इस निर्देश के साथ कि उपर्युक्त कार्य का अनुश्रवण करते हुए कार्य सम्पादित किया जाना सुनिश्चित करायें।
5. वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद को इस अनुरोध के साथ कि वे अपने स्तर से भी उक्त निर्देशों के अनुपालन हेतु वित्त एवं लेखाधिकारियों को समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु निदेर्शित करने का कष्ट करें।
6. वैयक्तिक सहायक, शिक्षा निदेशक (बेसिक) महोदय के संज्ञानार्थ।
7. गार्ड फाइल
DIGITAL SIGNED BY CN=SANJAY SINHA, DEPARTMENT OF BASIC EDUCATION U.P.,
U.P. BASIC SHIKSHA PARISHAD ALLD 2669a5e991c135a0dd1ef8428c709df5d3b47a1bdb
सचिव
उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद,
इलाहाबाद।