Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षकों पर भाजपा के बिगड़े बोल:- भाजपा सांसद बोले, सट्टा लगाते व शराब पीते हैं अधिकांश शिक्षक

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहत के बावजूद भाजपा नेता गैर जिम्मेदाराना बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं। गुजरात के भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने नर्मदा जिले के खराब परिणाम को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने इसके लिए शिक्षकों को जिम्मेदार ठहराया है।
उनका कहना है कि अधिकांश शिक्षक सट्टा लगाते व शराब पीते हैं, इसलिए रिजल्ट खराब आया है।
गुजरात सरकार के तीन दिवसीय पाठशाला प्रवेश उत्सव के पहले दिन नर्मदा के एक गांव के स्कूल में प्रवेश समारोह में सांसद वसावा ने शिक्षकों को अपमानित करने वाला बयान दिया है। सांसद ने कहा कि नर्मदा के 60-70 प्रतिशत शिक्षक सट्टा खेलते हैं। वसावा ने बताया कि एक दिन वह डेडियापाडा गांव गए, जहां एक व्यक्ति से उनकी बात हुई तो उसने बताया कि नर्मदा जिले के शिक्षक बड़ी संख्या में सट्टा लगाते हैं। सांसद ने तो यहां तक कहा कि जिले के अधिकांश शिक्षक शराब भी पीते हैं, इसलिए स्कूल के परिणाम अच्छे नहीं आ रहे हैं। उनका कहना था कि जब शिक्षक ही सट्टा खेलेंगे और शराब पीएंगे तो बच्चों में अच्छे संस्कार कहां से आएंगे। पीएम मोदी ने गत माह भाजपा सांसदों को हिदायत दी थी कि वे अनावश्यक बयानबाजी नहीं करें, लेकिन भाजपा नेता एक के बाद एक गलतबयानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts