लखनऊ : बीटीसी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अभ्यर्थियों ने बुधवार को डायट पर प्रदर्शन कर नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की।
अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रदेश में 12,460 सहायक अध्यापकों की भर्ती में
24 जनपदों में पद रिक्त थे। ऐसे अभ्यर्थियों ने दूसरे जनपदों से आवेदन किया
था लेकिन कोर्ट की ओर से नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक लगा दी थी। लेकिन
कोर्ट ने यह भी कहा कि शासन चाहते तो कोर्ट से अनुमति लेकर बाहरी जनपद के
अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे सकता है। लेकिन शासन के अधिकारी इस पर कोई
कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ऐसे में हमारी मांग है कि कोर्ट ने अनुमति लेकर
हमारे नियुक्ति पत्र जारी किए जाएं।
0 Comments