UPRTOU: बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, काउंसिलिंग 17 से

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि के बीएड एवं बीएड (विशिष्ट शिक्षा) का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा में मेरिट में आए अभ्यर्थियों की सूची पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 17 से 20 जुलाई तक सरस्वती परिसर में आयोजित की जाएगी।

बीएड में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 17 जुलाई को सुबह 10 बजे होगी। सामान्य महिला वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग दोपहर इसी दिन दोपहर तीन बजे से होगी। बीएड में अति पिछडा वर्ग पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों, अनुसूचित जाति पुरूष एवं महिला वर्ग, अनुसूचित जनजाति, स्वतंत्रता सेनानी वर्ग, डिफेंस कोटा तथा शारीरिक रूप से अक्षम श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 18 जुलाई को होगी। बीएड प्रतीक्षा सूची के अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 18 जुलाई को दोपहर 3 बजे से होगी। इसी प्रकार बीएड विशिष्ट शिक्षा में प्रवेश 19 जुलाई को होगा। अन्य पिछडा वर्ग के पुरूष एवं महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, स्वतंत्रता सेनानी वर्ग, डिफेंस कोटा तथा शारीरिक रूप से अक्षम श्रेणी के अभ्यर्थियों के दाखिले 20 जुलाई को होगी। सीटे रिक्त होने की दशा में 21 जुलाई को शेष अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी।