लखनऊ : उप मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शैक्षिक कैलेंडर का अक्षरश: पालन किया जाए। मंडलीय शिक्षा अधिकारियों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को
विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देश दिया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदर्श राजकीय इंटर कॉलेजों में वर्तमान सत्र से ही कम से कम एक स्मार्ट क्लासरूम की व्यवस्था जरूर की जाए। शिक्षकों की सेवा संबंधी समस्याओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाए। इसके लिए अलग से ई-मेल आईडी बनाई जाए। इस पर 30 जून तक सभी शिकायतें मंगाकर 15 जुलाई तक निस्तारण किया जाए।
0 Comments