Breaking Posts

Top Post Ad

स्कूलों की मान्यता में गड़बड़ी पर नपेंगे अफसर : उप मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा

लखनऊ : उप मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि स्कूलों को मान्यता देने में यदि कोई गड़बड़ी पाई गई तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने शिक्षकों के सेवा संबंधी मामलों का 15 जुलाई तक निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।1मंडलीय शिक्षा अधिकारियों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को संबोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा हेतु निर्धारित शैक्षिक कैलेंडर का अक्षरश: अनुपालन कराया जाये। प्रदेश में संचालित पं. दीन दयाल उपाध्याय आदर्श राजकीय इंटर कालेजों में वर्तमान सत्र में ही कम से कम एक स्मार्ट क्लास रूम की व्यवस्था करा दी जाये। कहा कि शिक्षकों की सेवा संबंधी समस्याओं व शिकायतों को निदेशालय स्तर पर ऑनलाइन पंजीकृत करने के लिए अलग ई-मेल बनाई गई है। इस पर 30 जून तक शिकायतें प्राप्त कर निस्तारण कराएं। उन्होंने बताया कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में प्रत्येक मंडल में दो आदर्श राजकीय इंटर कालेज विकसित किये जायेंगे जिनमें उच्च कोटि की सभी सुविधाएं होंगी।

No comments:

Post a Comment

Facebook