Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बढ़ाई जाए पीसीएस मुख्य परीक्षा की तारीख : अखिलेश यादव

राब्यू, लखनऊ : पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाए जाने की प्रतियोगी छात्रों की मांग को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समर्थन दिया है। उन्होंने ट्वीट किया-‘यूपी पीसीएस 2017 के लिए अभ्यर्थियों को एक महीने की तैयारी का समय न दिया जाना उनके साथ अन्याय है।
प्रदेश सरकार को तारीख बढ़ानी चाहिये। यह युवाओं के भविष्य का सवाल है।’1बाद में अखिलेश ने एक बयान जारी कर कहा कि मुख्य परीक्षा की तारीख बढ़वाने के लिये अभ्यर्थी दिल्ली-लखनऊ का दरवाजा खटखटा रहे हैं, लेकिन लगता है सरकारें इतवार मना रही हैं। जिस परीक्षा से भविष्य के अधिकारी चुने जाने हैं, उसके प्रति ऐसी संवेदनहीनता दर्शाती है कि युवाओं के खिलाफ भी सत्ता अहंकार दिखा रही है। अखिलेश ने कहा कि प्रतियोगी छात्रों ने परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाये जाने को लेकर एक लाख अस्सी हजार ट्वीट किए जिनकी संख्या रीट्वीट के बाद चार लाख हो गई। लोक सेवा आयोग के सचिव ने जुलाई के अंतिम सप्ताह में परीक्षा कराये जाने की घोषणा भी कर दी थी। बावजूद इसके जून में पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा कराये जाने की तारीख जारी कर दी गयी। कहा कि प्रदेश सरकार ने छात्रों से वादाखिलाफी की है। बेहद कम समय में परीक्षा आयोजित कराये जाने से छात्रों में भारी असंतोष है। जून में ही मप्र, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमांचल प्रदेश की राज्य स्तरीय सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीख पहले से ही निश्चित है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts