DELED 2018: डीएलएड 2018 में प्रवेश के लिए संस्थान आवंटन आज

इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2018 सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग का पहला फेज सोमवार को पूरा हो गया है, परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव मंगलवार को आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित करेंगी।
14 से 18 जून तक प्रदेश भर के 40 हजार स्टेट रैंक तक वालों से संस्थान का विकल्प मांगा गया था। उसके सापेक्ष 25886 ने दावेदारी की है। उनमें से 22 हजार 944 ने कालेज च्वाइस भरी है, जबकि 21 हजार 579 ने कालेज च्वाइस को वेबसाइट पर लॉक किया है। अब मेरिट के अनुसार संस्थान का आवंटन होगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा फेज शुरू होगा। प्रशिक्षण छह जुलाई से शुरू होना है।