इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के अंतर जिला तबादले का आदेश हो गया है लेकिन, उन्हें अवमुक्त करने में बेसिक शिक्षा अधिकारी परेशान हैं। ऐसे में कई बीएसए ने परिषद सचिव को पत्र भेजकर निर्देश मांगा है।
सचिव ने कहा है कि क्यूआर कोड जांचने के बाद ही स्थानांतरण आदेश जारी करें।
परिषदीय स्कूलों के 11963 शिक्षकों का अंतर जिला तबादला हुआ है। वेबसाइट पर 15 जून से आदेश अपलोड हो गए हैं। इसमें निर्देश दिया गया है कि जिन जिलों से शिक्षक स्थानांतरित हुए हैं, वहां के बीएसए सारे आदेश का प्रिंट निकालकर रख लें और उसे वित्त व लेखाधिकारी को भेज दें, ताकि आवश्यक कार्यवाही समय रहते पूरी हो जाए। इसमें दिक्कत यह है कि तबादला आदेश किसी भी जिले में एक साथ नहीं निकल पा रहे हैं, निर्देश है कि संबंधित शिक्षक पैन नंबर व बैंक खाता नंबर डालकर ही उसे देख सकता है। ऐसे में कई बीएसए ने परिषद सचिव से मार्गदर्शन मांगा। सचिव ने निर्देश दिया है कि जो शिक्षक अपना तबादला आदेश बीएसए आफिस में रिसीव करा रहे हैं, उस पर दर्ज क्यूआर कोड मोबाइल पर स्कैन करके वेबसाइट की यूआरएल पर जाना संभव होगा। साथ ही इस माध्यम से तबादले की पुष्टि भी हो जाएगी। यह प्रक्रिया करने के बाद ही स्थानांतरण के लिए शिक्षकों को कार्यमुक्त करें।
0 Comments