176 बंद स्कूलों को मिले 181 शिक्षक, खुलेंगे स्कूल

संवादसूत्र, बाराबंकी : करीब तीन वर्ष से जिले के बंद 176 परिषदीय विद्यालय को 181 शिक्षकों की नियुक्ति फिलहाल कर दी गई है। उम्मीद है कि यह शिक्षक स्कूल जाएंगे और नौनिहालों का पंजीकरण कराकर पढ़ाई शुरू होगी।
इन शिक्षकों की तैनाती जिलाधिकारी द्वारा नामित कमेटी के सामने पहली बार एक ही काउंटर पर काउंसि¨लग कर दी गई। जिसमें छह दिव्यांगों की काउंसि¨लग पहले हुई।
गैर जनपद से 181 शिक्षक तबादला होकर जिले में आए थे। जिन्हें विद्यालयों में तैनात करना था। सोमवार को विद्यालय आवंटन के लिए बड़ेल स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर काउंसि¨लग आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने किया। काउंसि¨लग के दौरान एक ही काउंटर बनाया गया था, जहां जिलाधिकारी उदयभानु त्रिपाठी द्वारा नामित कमेटी के सदस्य बैठे हुए थे। कमेटी में जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार, राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य साधना कुमार, डायट प्राचार्य थे। इन सभी के सामने शिक्षकों के प्रमाण पत्र और योग्यता प्रमाण पत्रों की जांच हुई। शिक्षकों को विद्यालयों का आवंटन किया गया।

काउंसि¨लग के बाद होती थी अनियमितता : पूर्व में हुई शिक्षक भर्ती के विवादों से सबक लेते हुए काउंसि¨लग के साथ ही तत्काल विद्यालय आवंटित कर दिए। मनचाहा स्कूल पाने की लालसा धरी की धरी रह गई। इस काउंसि¨लग पर सीधे जिलाधिकारी की भी नजर थी।

बंद थे जिले के 176 स्कूल : जिल में तीन हजार 17 प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 176 विद्यालय अभी तक बंद चल रहे थे। जिससे जिला प्रशासन पूरी तरह से अनजान था। यह इसलिए था कि पूर्व में हुई भर्तियों में आए शिक्षकों की तैनाती मनचाहे स्कूलों में कर दिया। बंकी के सभी विद्यालयों में मानक विहीन शिक्षक तैनात हैं। अनियमितताओं के चलते 176 विद्यालय चपरासी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और निजी शिक्षकों के सहारे चलने लगे, वैसे इन विद्यालयों को बंद ही माना जा रहा था। सोमवार को हुई काउंसि¨लग के बाद स्कूलों को 181 शिक्षक मिल गए।

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments