खुशखबरी: योगी सरकार का लाखों कर्मचारियों और शिक्षकों को बड़ा तोहफा, मिलेगा दोगुना एचआरए

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। बैठक के दौरान सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए उनका एचआरए दो गुना कर दिया है।
इससे 15 लाख कर्मचारी और शिक्षक लाभान्वित होंगे। लोक भवन में कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने पत्रकारों को बताया, "एचआरए दोगुना करने का फैसला सरकार ने लिया है। कैबिनेट बैठक में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार सभी राज्य कर्मचारियों का भत्ता बढ़ाकर दोगुना किया गया है।"
Related Stories
rahul gandhi- Khabar IndiaTV
BJP सांसद का राहुल गांधी को चैलेंज, कहा- गेहूं, धान, ज्वार के पौधे पहचान लें तो...
भारत जैसे देश में जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी: योगी आदित्यनाथ- Khabar IndiaTV
भारत जैसे देश में जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी: योगी आदित्यनाथ

शर्मा ने बताया, "इससे 15 लाख कर्मचारी और शिक्षक लाभान्वित होंगे और राज्य सरकार पर 2023 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा। यह वृद्धि एक जुलाई, 2018 से लागू होगी और अगस्त का वेतन सभी को बढ़े हुए भत्तों के साथ मिलेगा।"

सरकार के प्रवक्ता ने बताया, "वर्ष 2008 में नगर भत्ता सुनिश्चित किया गया था, और अब नगर प्रतिकर भत्ता दोगुना किया गया है। न्यूनतम 340 रुपये और अधिकतम 900 रुपये दिया जाएगा। इससे 175 करोड़ रुपये का वित्तीय भार प्रदेश सरकार पर आएगा, जो जुलाई 2018 से दिया जाएगा।" उन्होंने बताया कि बैठक में पर्यटन विभाग ने अपनी 2017-18 की वित्तीय स्वीकृतियों को मंजूरी दे दी है।

शर्मा ने बताया कि अनपरा डी तापीय परियोजना पर 640 करोड़ रुपये की परियोजना को स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा, "इस परियोजना में सल्फर डाई ऑक्साइड की सीमा को भी नियंत्रित किया जाएगा। उप्र में यह पहली बार किया गया है। 1000 मेगावाट पर 640 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और डेढ़ वर्ष का समय इसे लगाने में लगेगा।"

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश विद्युत निगम में घोषित उदय योजना के तहत 4,722 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है, और इससे प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति में मदद मिलेगी।

शर्मा ने बताया, "अग्निशमन सेवा नियमावली 2016 पर विचार किया गया था, जिसमें नियम 8 के तहत हाईस्कूल की शैक्षिक अहर्ता जरूरी थी। अब सीधी भर्ती के लिए उप्र पुलिस आरक्षी और मुख्य आरक्षी के लिए 12वीं पास होना जरूरी कर दिया गया है।"

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments