मूल विद्यालय वापसी संबंधी सूचना: आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश की कलम से

 *मूल विद्यालय वापसी संबंधी सूचना.......*
मित्रों जैसा कि आप जानते हैं कि *बहुतायत संख्या में शिक्षामित्र साथियों की मांग पर हमारे प्रयासों से शासन स्तर पर मूल विद्यालयों में विकल्प के आधार पर वापसी की मांग की गई थी* जिस पर शासन में प्रस्ताव तैयार होकर अपर मुख्य सचिव जी तक पहुंच गया था। *जहां इस संबंध में काफी हद तक सहमति बन गई है, तथा फाइल को माननीया बेसिक शिक्षा मंत्री जी के पास भेजा गया है,
मित्रों साथ ही आप सब को यह भी अवगत कराना है कि जब भी कोई कैबिनेट की बैठक होती है तो तथाकथित कुछ संघ व टीमें पूर्वानुमान घोषित कर देते हैं कि शिक्षामित्रों के लिए कुछ होगा। और उसी के आधार पर जब बैठक संपन्न होती है और कुछ नहीं प्रस्ताव नहीं रखा जाता है तो शासन के प्रति रोष का प्रतिरोध के स्वर अगले काफी समय तक सोशल मीडिया पर चलते रहते हैं, तो इस संबंध में आप सभी को अवगत कराना है कि *जब भी कोई कार्यवाही कैबिनेट में जाएगी तो आपको हमारे संगठन के द्वारा अधिकृत रूप से अवगत कराया जाएगा। इस से पहले आप लोग ऐसी बातों पर विश्वास न करें।*
तथा माननीया मंत्री महोदया के अनुमोदनोपरांत विकल्प के आधार पर ही शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय में भेजने की कार्यवाही संबंधित आदेश निर्गत करने का निर्णय लिया जाएगा।* इस संबंध में बहुत से साथी इस विषय को लेकर परेशान हैं कि मूल विद्यालय वापसी विकल्प के आधार पर होगी अथवा नहीं? तो ऐसी स्थिति में हम उनको आश्वस्त करना चाहेंगे कि वर्तमान परिस्थितियों को और चल रही कार्यवाही को देखते हुए पूर्ण विश्वास है कि मूल विद्यालयों में भेजने का शासनादेश विकल्प के आधार पर ही किया जाएगा।

इसी के साथ.....
जय शिक्षक.....
जय शिक्षा मित्र......
आपका,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,

लेखक,
सय्यद जावेद मियाँ,
प्रांतीय प्रवक्ता,
आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश।

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments