अभिलेखों से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षकों की जांच शुरू

बुलंदशहर: कई जिलों में अभिलेखों से छेड़छाड़ की शिकायत का मामला जिले में भी पहुंच गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बीएसए से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है। इतना ही नहीं, अगर मामला सही पाया गया तो संबंधित शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी कराया जाएगा।


परिषद के सचिव ने बीएसए कार्यालय को भेजे पत्र में बताया कि प्रदेश में कई साल पहले 12660 परिषदीय शिक्षकों की भर्ती हुई थी। कई जिलों से शिकायत मिली हैं कि इस भर्ती के शिक्षकों ने अपने अभिलेखों से छेड़छाड़ की है। इसके आरोप में कई जिले के बीएसए ने उनके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज करा दी है। सचिव ने बीएसए को निर्देश दिए हैं कि जिले में भर्ती प्रक्रिया के दौरान कितने शिक्षक तैनात किए गए और किन-किन शिक्षकों ने अभिलेखों से छेड़छाड़ की है। इसकी जांच कराई जाए। छेड़छाड़ पाई जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर एक सप्ताह के भीतर विभाग को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने जांच में सहयोग न करने वाले शिक्षक या अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। बीएसए अंबरीष कुमार ने बताया कि शिक्षक तैनात हुए हैं या नहीं इसकी जांच कराई जा रही है। इसके बाद अभिलेखों की जांच होगी। अगर आरोप सही पाए गए तो सचिव के आदेश का पालन करते हुए एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments