आधार लिंकेज के बिना बेसिक शिक्षकों को नहीं मिलेगा वेतन, फर्जी नियुक्तियों पर नकेल कसने और और वेतन आहरण में गड़बड़ियां रोकने के लिए शासन ने उठाया कदम

लखनऊ : फर्जी नियुक्तियों पर नकेल कसने और और वेतन आहरण में गड़बड़ियां रोकने के लिए शासन ने बेसिक शिक्षा निदेशक को परिषदीय स्कूलों के सभी शिक्षकों का आधार लिंक डाटा तैयार कराने का निर्देश दिया है।
यह भी निर्देश दिया गया है कि जिन शिक्षकों ने आधार लिंकेज नहीं कराया है, उनके वेतन का आहरण न किया जाए। 1परिषदीय शिक्षकों की फर्जी नियुक्तियों की जांच के लिए अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ.प्रभात कुमार की ओर से जारी आदेश में शासन की इस मंशा को साफ कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा निदेशक को निर्देश दिया गया है कि वे हर जिले में शिक्षकों का आधार लिंक डाटा तैयार कराएं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर शिक्षक एक ही जगह से वेतन ले रहा है। 1बेसिक शिक्षा निदेशक और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से यह भी कहा गया है कि जिन अध्यापकों ने अपने आधार लिंक नहीं कराए हैं, उनके वेतन का आहरण तब तक न किया जाए जब तक कि वे ऐसा न करा लें। बेसिक शिक्षा निदेशक को यह भी कहा गया है कि वे सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सभी अभिलेख जिले में फर्जी नियुक्तियों की जांच के लिए गठित समिति को उपलब्ध कराएं। छात्रों और शिक्षकों का आधार नामांकन शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है।