- सीएम योगी का बड़ा ऐलान: प्रदेश के नौजवानों के साथ नौकरी भर्ती में कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता, भर्ती की पारदर्शिता में जो बाधा बनेगा, वह जाएगा जेल
- सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला: प्रमोशन में भी एससी-एसटी को मिल सकेगा आरक्षण
- इलाहाबाद हाईकोर्ट से शिक्षामित्रों को झटका, भर्ती परीक्षा में फेल शिक्षा मित्र अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगा मौका, वेटेज पर दिया बड़ा फैसला क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
- 68,500 शिक्षक भर्ती : राज्य सरकार को कड़ी फटकार, हाईकोर्ट ने पूछा : कापियां बदलने के लिए जिम्मेदार कौन, अग्रिम सुनवाई के लिए 27 सितम्बर की तिथि नियत
- 68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में हुईं गडबडियों के हर पहलू को बारीकी से जा रहा खंगाला, शिकायतों का साक्ष्य से मिलान कर रहे जांच अधिकारी
दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट में शिक्षामित्रों द्वारा वेटेज अंक दिए जाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर आज मुख्य न्यायाधीश डीबी भोसले व न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने सुनवाई की। डबल बेंच ने शिक्षामित्रों की याचिका खारिज करते हुये वेटेज अंक दिए जाने से इन्कार कर दिया है। हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों को वेटेज अंक दिए जाने पर स्थिति साफ करते हुए कहा कि वेटेज अंक का लाभ उन्हीं शिक्षामित्रों को मिलेगा जो 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में पास हुए हैं। यानी जो कट-ऑफ में पहले से ही शामिल हैं उन्हें ही भारांक का लाभ मिलेगा। हालांकि ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर फिर शिक्षामित्रों को दिए जाने वाले वेटेज अंक का क्या औचित्य है? क्योंकि जब वह सीधे ही भर्ती परीक्षा में पास होकर चयनित हो गए हैं तो ऐसे में वेटेज अंक उन्हे आखिर किस तरह लाभ देगा।
गौरतलब है कि 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में 7224 शिक्षामित्र पास हुए हैं। जबकि हजारों शिक्षामित्र कट ऑफ से कुछ अंक कम पाने के कारण भर्ती परीक्षा पास नहीं कर सके हैं। ऐसे में उन्हें उम्मीद थी कि सरकार द्वारा भारांक दिए जाने का जो वादा किया गया था सरकार उसे निभाएगी और लिखित परीक्षा में मिले अंकों में जब भारांक जोड़ दिया जाएगा तो वह आसानी से कट ऑफ में शामिल होकर टीचर के पद पर चयनित हो जाएंगे। लेकिन सरकार द्वारा वेटेज अंक जब नहीं दिया गया तो शिक्षामित्रों ने वेटेज अंक दिए जाने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। जिस पर आज सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों की मांग को अस्वीकार कर दिया और उनकी याचिका खारिज कर दी है। इस मामले में शिक्षामित्रों को कहना है कि वह अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। क्योंकि शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने के बाद उन्हें वेटेज अंक दिए जाने का आदेश दिया गया था। ऐसे में उन्हें वेटेज अंक ना दिया जाना उनके अधिकारों का हनन है।
उत्तर प्रदेश की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में शामिल होने वाले शिक्षामित्रों के लिए चंद दिन पहले ही हाईकोर्ट ने राहत दी थी और कुछ अंकों की कमी से पास में होने वाले शिक्षामित्रों को काउंसलिंग में शामिल होने का आदेश दिया था। उस वक्त हाई कोर्ट ने उन सभी शिक्षामित्रों को काउंसलिंग में शामिल करने का आदेश दिया था जिन्होंने याचिका दाखिल की थी। लेकिन अब हाईकोर्ट ने अपने ताजा फैसले में शिक्षामित्रों को वेटेज अंक दिए जाने पर बुरी तरह झटका दे दिया है और यह साफ कर दिया है कि जो शिक्षामित्र कट ऑफ में पहले से ही शामिल हो चुके हैं उन्हें ही वेटेज अंक का लाभ दिया जाएगा।
25 अंक तक मिलना था भारांक
याचिका के अनुसार 68500 शिक्षक भर्ती में 41556 अभ्यर्थी सफल हुये हैं। जिनमे शिक्षामित्र भी शामिल है। लेकिन इस भर्ती में शामिल सभी शिक्षामित्रों को उनके सेवाकाल के अनुसार 2.5 अंक प्रतिवर्ष के तौर पर अधिकतम 25 अंक तक भारांक दिया जाना था। जो अब तक नहीं दिया जा सका है। जबकि इसके लिये शासनादेश भी जारी हुआ था। लेकिन, भारांक ना दिये जाने पर ही शिक्षामित्रों ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल कर अपनी मांग रखी थी। याद दिला दें कि बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत एक लाख 37 हजार शिक्षामित्रों का समायोजन सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई, 2017 को रद कर दिया था। इससे आहत शिक्षामित्रों ने आंदोलन-प्रदर्शन किया। शिक्षामित्र चाहते थे कि सरकार अध्यादेश लाकर उन्हें नियमित कर दें। इसके बजाए योगी सरकार ने उन्हें नियमानुसार नियुक्ति दिलाने का रास्ता चुना था। यही वजह है कि शीर्ष कोर्ट के निर्देश पर शिक्षामित्रों को दो अवसर देने के लिए 68500 सहायक अध्यापक भर्ती निकाली गई और समय पर टीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया। सरकार की मंशा शुरू में यही थी कि परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षामित्रों को ढाई से 25 अंकों तक का वेटेज अंक देकर उनके चयन को आसान बना दिया जाएगा।
- शिक्षामित्रों को लगातार दो भर्तियों में वेटेज देने का अवसर दिया है ताकि उनका समायोजन हो सके
- 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में भारांक जोड़कर परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग हाईकोर्ट ने खारिज की
- शिक्षामित्रों को हाईकोर्ट का झटका, इन वजहों से अब नहीं मिलेगी 68500 शिक्षक भर्ती में नौकरी
- शिक्षामित्रों के चेहरे पर मायूसी , इलाहाबाद हाईकोर्ट इस बड़े फैसले से शिक्षामित्रों को लगा बड़ा झटका
- हाईकोर्ट ने अध्यापक भर्ती परीक्षा में फेल शिक्षा मित्रों को दिया बड़ा झटका
- न्यूनतम कट ऑफ हासिल करने वाले शिक्षा मित्रों को ही वेटेज अंकों का लाभ : इलाहाबाद हाईकोर्ट
0 Comments