Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों के हुए समायोजन की होगी जांच

बाराबंकी : जिले में शिक्षामित्रों के समायोजन में अनियमितता बरती गई थी। जिसकी जांच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शुरू कर दी है। अब फिर से समायोजन की सूची संशोधित होगी।
जिले में 3028 शिक्षामित्रों का समायोजन शिक्षक पद पर हुआ था। शिक्षक फिर से शिक्षामित्र बन गए, तो उन्हें अपने मूल स्थान पर भेजा जाना था। सभी शिक्षामित्रों से प्रारूप भराकर तैनाती स्थल की इच्छा पूछी गई थी। जिसमें 166 महिला शिक्षामित्र अपने ससुराल के नजदीक स्कूल में जाना चाहती थी। जबकि 924 शिक्षामित्र ऐसे थे, जो अपने मूल विद्यालय लौटना चाह रहे थे। 1938 शिक्षामित्र उसी विद्यालय में शिक्षण कार्य करने को तैयार हुए, जहां वह वर्तमान समय में तैनात हैं। जिन महिला और पुरुष शिक्षामित्रों ने प्रारूप में विकल्प भरा, उस पर समायोजन हुआ ही नहीं। बेसिक शिक्षा में विभाग में हुई अनियमितताओं के चलते लगभग 160 शिक्षामित्रों का समायोजन गलत हो गया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी ¨सह ने बताया कि शिक्षामित्रों के समायोजन में अनियमितता की फिर से जांच कराकर शिक्षा मित्रों को उनके मूल विद्यालय में भेजा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts