Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डीएलएड 2017 में 47199 प्रशिक्षु फेल: परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने जारी किया प्रथम सेमेस्टर का परिणाम, मई में इम्तिहान, परिणाम देने में लगे के साढ़े चार माह

इलाहाबाद : साढ़े चार माह के लंबे इंतजार के बाद डीएलएड 2017 प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। इसमें 47199 प्रशिक्षु अनुत्तीर्ण हो गए हैं, जबकि एक लाख 41 हजार 902 परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे हैं। बीटीसी 2015 तृतीय सेमेस्टर की तरह प्रशिक्षु इस रिजल्ट पर भी सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि इसमें भी कई मेधावी अनुत्तीर्ण हुए हैं।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि डीएलएड 2017 प्रथम सेमेस्टर के लिए एक लाख 91 हजार 111 प्रशिक्षु पंजीकृत रहे हैं। उनमें से एक लाख 89 हजार 938 प्रशिक्षु परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 1173 परीक्षा से अनुपस्थित रहे। दो अनुचित साधनों के साथ पकड़े गए, वहीं 835 का परिणाम अपूर्ण है।
प्रथम सेमेस्टर में एक लाख 41 हजार 902 प्रशिक्षु उत्तीर्ण और 47199 अनुत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव की ओर से इसकी परीक्षा मई में कराई गई थी। उसके बाद से प्रशिक्षु रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। इस रिजल्ट पर भी सवाल उठ रहे हैं। प्रशिक्षुओं का कहना है कि तमाम मेधावी अनुत्तीर्ण हो गए हैं। हालांकि अभी तक वेबसाइट सही से नहीं चल पा रही है, अभी कुछ प्रशिक्षुओं ने ही परिणाम देखा है। प्रशिक्षु विस्तृत परिणाम वेबसाइट  पर देख सकते हैं। सचिव ने बताया कि सेवारत अध्यापक बेसिक पत्रचार प्रशिक्षण 1996 परीक्षा 2016 प्रथम वर्ष का भी रिजल्ट जारी हुआ है। इसमें 91 पंजीकृत थे, सभी परीक्षा में शामिल हुए, इनमें 54 उत्तीर्ण और 37 अनुत्तीर्ण हैं। सेवारत अध्यापक परीक्षा वर्ष 2016 द्वितीय वर्ष के परिणाम में 240 पंजीकृत, 211 परीक्षा में शामिल, 29 अनुपस्थित रहे। इनमें 148 उत्तीर्ण और 63 अनुत्तीर्ण हैं।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts