Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दो हजार शिक्षकों के अभिलेखों की होगी जांच

बदायूं। सपा कार्यकाल के दौरान भर्ती किए गए करीब दो हजार शिक्षकों के अभिलेखों की जांच के शासन ने निर्देश दिए हैं।
प्रदेशभर में वर्ष 2004 से 2010 के बीच विशिष्ट बीटीसी के तहत शिक्षकों की भर्तियां हुईं। इनमें मथुरा, बिजनौर समेत कई जिलों में कई शिक्षकों के बारे में शिकायत मिलने के बाद उनके अभिलेखों की जांच की गई। इनमें कई शिक्षकों के अभिलेख जांच में फर्जी पाए गए। इसके बाद उन शिक्षकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। अब एक बार फिर शासन की ओर से सभी जिलों में जांच का निर्णय किया गया है और सभी बीएसए को पत्र जारी कर इस संबंध में आदेश कर दिए गए हैं। शासन से मिले आदेश पर बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर वर्ष 2004 से वर्ष 2010 के बीच भर्ती हुए शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन कराने के लिए कहा है।
बीएसए रामपाल राजपूत के अनुसार शासन की ओर से निर्देश मिले हैं, उसी आधार पर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates