फर्जी नियुक्तियां पूर्व सरकार की देन: अनुपमा

संवाद सहयोगी, हाथरस : कामकाजी महिलाओं के लिए ऋण वितरण कार्यक्रम में शामिल होने आईं बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने फर्जी नियुक्तियों के सवाल पर कहा कि फर्जी नियुक्तियां पूर्व की सरकारों की देन हैं।
भाजपा सरकार फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। 68 हजार शिक्षक भर्ती की जांच सीबीआइ से कराई जा रही है। फर्जीवाड़े में जो भी संलिप्त हैं, उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

टीईटी में गलत सवालों के जवाब पर उन्होंने कहा कि जो सवाल गलत थे, उनको सही कराया गया है। दिव्यांग व महिला शिक्षिकाओं से समायोजन के लिए विकल्प न लिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो शिक्षक एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना चाहता है, उसके म्यूचल प्रक्रिया के तहत समायोजन किए गए। इसके तहत अधिक शिक्षक और कम छात्र नामांकन वाले विद्यालयों के शिक्षकों को अधिक छात्र नामांकन व शिक्षकों की कमी वाले विद्यालयों में भेजा गया है। समायोजन हो जाने से शिक्षा के स्तर में सुधार आएगा। वहीं उनकी सरकार में की गई भर्तियों में महिला और दिव्यांग शिक्षकों का विशेष ध्यान रखा गया है। उनसे विकल्प लेकर ही विद्यालयों का आवंटन हुआ है।