Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रदेश पुलिस में होगी 51 हजार से ज्यादा सिपाहियों की भर्ती

मथुरा। डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि प्रदेश पुलिस में अब लगातार भर्तियां की जाएंगी। पहले चरण में 51 हजार 950 सिपाहियों की भर्ती होनी है। अगले महीने से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जालौन और सुल्तानपुर में ट्रेनिंग सेंटर भी खोले जा रहे हैं। अभी तक प्रदेश के प्रशिक्षण केंद्रों पर छह हजार को ट्रेनिंग दिलाई जा सकती थी लेकिन क्षमता को बढ़ाकर 20 हजार किया जा रहा है।
मथुरा पुलिस लाइन में डीजीपी ने बताया कि प्रदेश में एक लाख 29 हजार पुलिस कर्मियों की कमी है। यह कमी पिछले कई साल से चली आ रही है। लेकिन अब सरकार ने नई भर्ती करने का आदेश दिया है। इसकी कवायद शुरू की जा रही है।

51 हजार सिपाहियों की भर्ती अगले महीने से की जा रही है, जबकि बड़ी संख्या ऐसे पुलिस कर्मियों की है जो प्रशिक्षण ले रहे हैं। आने वाले दो साल में भर्तियां करके पुलिस के रिक्त पदों को भर लिया जाएगा। सिपाहियों के साथ ही दरोगाओं की भी भर्ती की जानी है।


एसटीएफ और एटीएस की ताकत बढ़ेगी
मथुरा। एसटीएफ और एटीएस की ताकत बढ़ाई जाएगी। प्रशिक्षण पर भी जोर दिया जा रहा है। प्रदेश पुलिस के मुखिया ने एसटीएफ की तारीफ करते हुए कहा कि मथुरा में शिक्षक भर्ती घोटाले का खुलासा एसटीएफ ने ही किया था। रोडवेज की बसों में फर्जी टिकट का खेल भी एसटीएफ ने ही पकड़ा था। डीजीपी ने बताया कि एटीएस ने भी आतंकी नेटवर्क को काफी हद तक तोड़ा है। कई संदिग्ध पकड़े भी जा चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates