Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फर्जी शिक्षक भर्ती मामले का पर्दाफाश

सिद्धार्थनगर। फर्जी शिक्षकों की भर्ती के मामले की जांच करने के लिए गुरुवार को पहुंची लखनऊ एसटीएफ की टीम ने पूरी रात जिले में रहकर तथ्यपरक जानकारियों को एकत्र किया।
इसके बाद टीम लखनऊ वापस रवाना हो गई। टीम द्वारा सदर थाने में विवेचना करने वाले एसओ सहित अन्य दरोगा से जानकारी ली गई। साथ ही बिना दबाव के जांच करने के निर्देश दिए। इसके बाद टीम ने कुछ बीईओ से भी संपर्क साधा और फर्जी शिक्षकों के संबंध में जानकारी हासिल की।
बता दें कि हाल ही में जिले में फर्जी शिक्षक भर्ती मामले का पर्दाफाश हुआ था। इस मामले में फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी करते हुए पाए गए 38 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया था। मामले की जांच लखनऊ एसटीएफ भी कर रही थी। जांच के सिलसिले में गुरुवार की दोपहर टीम बीएसए कार्यालय पहुंचकर शिक्षकों के बारे में जानकारी ली थी। कुछ फाइलें देखी थीं। इसके बाद डीएम व एसपी से भी वार्ता की थी। सूत्रों की माने तो देर शाम टीम ने बर्खास्त शिक्षकों से जुड़ी फाइलों की विवेचना करने वाले एसओ सदर सहित चार अन्य विवेचना अधिकारियों से वार्ता की। कहा कि अगर कोई भी दबाव डालता है तो तत्काल हमें सूचना दें। जांच में कोई बचना नहीं चाहिए। मामला बड़ा है इसमें कई चेहरे सामने आएंगे। थाने में टीम लगभग 45 मिनट रही। जांच के लिए कुछ फाइलें भी साथ ले गई है। जांच टीम में एसटीएफ के एएसपी सत्यसेन के अलावा अन्य दो लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates