सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में बेहतर
पठन-पाठन की सच्चाई जानने के लिए बीएसए ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान
कार्य एवं दायित्व के प्रति लापरवाही मिलने पर जहां दो शिक्षकों को तत्काल
प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हैं, वहीं 12 शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश
तक रोक दिया है। इनमें दो स्कूलों के सभी शिक्षक शामिल हैं।
मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सिंह ने सदर तहसील क्षेत्र के कई
विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय पिपरी के निरीक्षण में
लापरवाही के आरोप में शमसुल हक को निलंबित कर दिया है। जबकि अनुपस्थित
हर्षिता पटारिया, रीता मद्धेशिया, अंजली सिंह को वेतन अग्रिम आदेश तक रोक
दिया है। यहां सिर्फ सहायक अध्यापक अनीता वर्मा उपस्थित मिली। प्राथमिक
विद्यालय चुनमुनवा के निरीक्षण में सहायक अध्यापक रश्मि जायसवाल अनुपस्थित
पाई गई, इनके बारे में बताया गया कि बैरवा में संबद्ध हैं। बीएसए के
निरीक्षण में वहां भी गैरहाजिर मिली। लिहाजा उन्हें भी निलंबित कर दिया
गया। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय बढ़या व हथिहवा में सिर्फ शिक्षामित्रों
की उपस्थिति रही। ऐसे में दोनों विद्यालयों के समस्त शिक्षकों का वेतन
अग्रिम आदेश तक रोकने की कार्रवाई की है। इन विद्यालयों में शिक्षकों की
संख्या क्रमश: 5 व 4 है। बीएसए ने बताया कि औचक निरीक्षण का अभियान आगे भी
जारी रहेगा।
0 Comments